42 डिसमिल जमीन को ले हुई घटना
Advertisement
जमीन के झगड़े में बच्चे को मारी गोली
42 डिसमिल जमीन को ले हुई घटना एक आरोपित गिरफ्तार आरा : 42 डिसमिल जमीन के झगड़े को ले महुरही गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. पहले मारपीट हुई. यह देख 10 वर्षीय बालक महुरही निवासी सन्नी देवल जब भागने लगा, तो उसके पैरों में नामजदों ने गोली मार दी. घटना को […]
एक आरोपित गिरफ्तार
आरा : 42 डिसमिल जमीन के झगड़े को ले महुरही गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. पहले मारपीट हुई. यह देख 10 वर्षीय बालक महुरही निवासी सन्नी देवल जब भागने लगा, तो उसके पैरों में नामजदों ने गोली मार दी. घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अगिआंव बाजार पुलिस के पहुंचने के पहले ही जख्मी संतोष चौधरी के पुत्र सन्नी देवल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया़ बताया जाता है कि 42 डिसमिल जमीन का केस कोर्ट में चल रहा है.
एक पक्ष द्वारा जीत के बाद जब खेतों की जुताई की जा रही थी, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने छह नामजदों में से एक शशिकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है़ अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष दीनानाथ ने बताया कि अन्य पांच नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement