आरा/सहार : चौरी थाना क्षेत्र का जनकपुरिया गांव शनिवार गोलियों की तड़तड़़ाहट गूंज उठी. भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दोनों पक्षों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए कई राउंड फायरिंग की. बता दें कि शुक्रवार को भी दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई थी.
इसमें एक पक्ष के नीरज सिंह तथा दूसरे पक्ष के पिंटू सिंह जख्मी हो गये थे. इसी घटना को लेकर अहले सुबह विनय सिंह और पिंटू सिंह आमने-सामने आ गये. इसके बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए दर्जनों राउंड फायरिंग की गयी. हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. इधर दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. वहीं ग्रामीण भी किसी अनहोनी की घटना से भयभीत हैं. चौरी थानाप्रभारी धर्म प्रकाश ने घटना के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है.