शिक्षा के बजट में कटौती कर रही है केंद्र सरकार : प्रमोद
Advertisement
शिक्षा बचाओ, बिहार बचाओ को लेकर भाकपा ने दिया धरना
शिक्षा के बजट में कटौती कर रही है केंद्र सरकार : प्रमोद आरा : शिक्षा बचाओ, बिहार बचाओ व शिक्षा का भगवाकरण बंद करो, टॉपर घोटाले की न्यायिक जांच कराने आदि मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भोजपुर द्वारा मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता श्यामनारायण शर्मा ने की. धरने को […]
आरा : शिक्षा बचाओ, बिहार बचाओ व शिक्षा का भगवाकरण बंद करो, टॉपर घोटाले की न्यायिक जांच कराने आदि मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भोजपुर द्वारा मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता श्यामनारायण शर्मा ने की. धरने को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा के बजट में कटौती कर रही है. केंद्रीय शिक्षण संस्थानों की फीस में तीन गुना वृद्धि कर शिक्षा को महंगी कर रही है तथा आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में लगी हुई है, वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के पदों पर पिछड़ी व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की नियुक्ति रोकने के लिए उन्हें पहले से ही मिल रहे आरक्षण की सुविधा को खत्म कर रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिहार में टॉपर्स घोटाले के तहत प्रतिभाओं को कुंठित कर रही है. उन्होंने इस घोटाले की न्यायिक जांच कराने की मांग की. धरने को विश्वनाथ पांडेय, माधव प्रसाद सिंह, बीरेंद्र सिंह, यमुना सिंह, चंद्रमा पासवान, संतोषी देवी, विनोद कुमार, अमीनुद्दीन, राजकिशोर शर्मा, भगवान सिंह, लालबाबू सिंह, माया कुमारी, सुमित्रा कुमारी आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement