17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा बीडीओ 30 जून से गायब आलाधिकारी को नहीं है पता

आरा : आरा सदर प्रखंड के बीडीओ 30 जून से गायब हैं. जिले के आलाधिकारियों को भी इस बारे में सही जानकारी नहीं है. बीडीओ सदर हिमानी प्रिया ने इस्तीफा दे दिया है या छुट्टी पर हैं, इसकी भी वास्तविक जानकारी प्रखंड कार्यालय के कर्मियों को नहीं है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ […]

आरा : आरा सदर प्रखंड के बीडीओ 30 जून से गायब हैं. जिले के आलाधिकारियों को भी इस बारे में सही जानकारी नहीं है. बीडीओ सदर हिमानी प्रिया ने इस्तीफा दे दिया है या छुट्टी पर हैं, इसकी भी वास्तविक जानकारी प्रखंड कार्यालय के कर्मियों को नहीं है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ कर्मी कहते हैं कि मैडम बीमार हैं, जबकि कुछ का कहना है कि मैडम ने झारखंड में कारा अधीक्षक के पद पर योगदान कर लिया है. वहीं, कुछ का कहना है कि मैडम 30 जून से बिना छुट्टी पर हैं.

इन दिनों प्रखंड व अंचल कार्यालय में बीडीओ के 30 जून से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहना चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, जिले के आलाधिकारी इस संबंध में स्पष्ट बोलने की स्थिति में नहीं हैं. लेकिन, एक बात तो स्पष्ट है कि डीडीसी और एसडीओ सदर को बिना सूचना दिये 30 जून से गायब हैं. इस प्रखंड में गत कई दिनों से बीडीओ और सीओ का अता-पता नहीं है. यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है. इसके कारण इन दिनों सदर प्रखंड के बीडीओ के कार्यालय कक्ष और अंचलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में लटके ताला

शोभा बढ़ा रहा है. इन सबके बावजूद जिले के आलाधिकारी इन समस्याओं के स्थायी निराकरण में फिलहाल असमर्थ हैं. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र और विभिन्न गांवों से प्रमाणपत्र बनाने को लेकर आनेवाले आमलोगों को बगैर कार्य कराये बैरंग लौटना पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा अब तक बीडीओ पद का प्रभार किसी को नहीं सौंपा गया है, जबकि सीओ का प्रभार सहार सीओ को दिया गया है. बीडीओ के लगातार अनुपस्थित रहने के बावजूद प्रशासन द्वारा बीडीओ का अब तक प्रभार किसी पदाधिकारी को नहीं दिया गया
है. वहीं दूसरी ओर गत कई दिनों से बीडीओ व सीओ के मुख्यालय में नहीं मिलने से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में उपविकास आयुक्त इनायत खान ने कहा कि सदर प्रखंड के बीडीओ के प्रभार के लिए डीएम से विमर्श कर तय किया जायेगा. वहीं एसडीओ सदर नवदीप शुक्ला ने कहा कि गत 30 जून से बीडीओ किसके आदेश से गायब हैं, हमें अब तक इसकी सही-सही जानकारी नहीं है. जबकि सीओ के छुट्टी पर चले जाने के कारण सहार सीओ को प्रभार सौंपा गया है.
बीडीओ ने इस्तीफा दिया या छुट्टी पर अब भी सस्पेंस बरकरार
बीडीओ व सीओ कक्ष के ताले बढ़ा रहे हैं शोभा
प्रमाणपत्रों बनवाने आ रहे लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में भी नाराजगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें