आरा : पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से डरे युवा व्यवसायी संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना सांईं हत्याकांड में सोमवार को चौथे अभियुक्त सोनू प्रसाद ने भी सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. उसके आत्मसर्पण की खबर के बाद से ही नगर थाना पुलिस हरकत में आयी और उसको रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देने की तैयारी शुरू कर दी गयी.
रिमांड पर लेने के बाद ही पूछताछ के बाद यह पता चल सकेगा कि आखिर मुन्ना सांईं की हत्या के पीछे क्या राज है तथा उसके पास हथियार कहां से आएं. बता दें कि बीते शुक्रवार को मामूली विवाद के दौरान रवींद उर्फ नेपाली, उसका भाई सोनू तथा सन्नी ने पहले मुन्ना सांईं की पिटाई की फिर गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरा शहर मर्माहत है.