11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान का बिचड़ा लगा सूखने

उदासीनता . आरा मुख्य नहर में ही नहीं छोड़ा गया पानी आरा : चाई विभाग की निष्क्रियता के कारण भोजपुर जिले के आरा-मुख्य नहर और वितरणी नहरों में 26 जून आद्रा नक्षत्र तक पानी नहीं पहुंच पाया है. नहरों में पानी नहीं रहने के कारण पंप सेट के सहारे किसानों द्वारा रोहिणी नक्षत्र में गिराये […]

उदासीनता . आरा मुख्य नहर में ही नहीं छोड़ा गया पानी

आरा : चाई विभाग की निष्क्रियता के कारण भोजपुर जिले के आरा-मुख्य नहर और वितरणी नहरों में 26 जून आद्रा नक्षत्र तक पानी नहीं पहुंच पाया है. नहरों में पानी नहीं रहने के कारण पंप सेट के सहारे किसानों द्वारा रोहिणी नक्षत्र में गिराये गये धान का बिचड़ा सूखने लगा है. वहीं पानी का जल स्तर गिरने के कारण कई क्षेत्रों में बोरिंग भी रुक-रुक कर पानी दे रहा है. एक साथ दो-दो मुसीबतों से लाचार किसानों को जूझना पड़ रहा है. इससे किसानों में आक्रोश के बावजूद इसके सिंचाई विभाग नहरों में पानी उपलब्ध सुनिश्चित कराने प्रति बेपरवाह बना हुआ है.
यही नहीं अब तक वितरणी नहरों तथा उपनहरों में आद्रा नक्षत्र में जहां पानी होना चाहिए था. वहां नहरें सूखी पड़ी हुई हैं. नहरों में दरारें पड़ी हुई हैं. वहीं नहरों की मरम्मत और उड़ाही का समय बीतने के बाद भी अब तक नहरों की मरम्मत नहीं करायी गयी है. ऐसे में बरसात होने पर भी नहरों से खेतों का पटवन कैसे हो पायेगा़ यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. वहीं मुख्य नहरें को 3500 क्यूसेक पानी के बदले एक हजार क्यूसेक से भी पानी कम मिल रहा है.
असनी रजवाहा से कैसे होगा पटवन
वितरणी नहरों में शुमार असनी रजवाहा सिंचाई की लापरवाही की भेंट चढ़ गयी है. इस रजवाहे की जीर्ण-शीर्ण स्थिति हो गयी है. इस नहर में पानी का प्रवाह होना काफी मुश्किल है, क्योंकि उक्त नहर को बजरूहां फॉल से लेकर असनी तक नहर पूरी तरह से मिट्टी और कचरा से भरा हुआ है. इसमें पानी का बहाव संभव नहीं है. फिर भी अप्रैल, मई और जून माह में भी उसकी उड़ाही और मरम्मत नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें