Advertisement
कैनाल की मरम्मत पर खर्च होंगे करोड़ों
नहरों की लाइनिंग व संरचना मरम्मत प्रोजेक्ट पर 2943 करोड़ होंगे खर्च सरकारी स्तर पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन आरा : भोजपुर जिले के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. वर्षा पर आधारित खेती-बारी की समस्या से किसानों को निजात दिलाने को लेकर सरकार ने नहरों की लाइनिंग और संरचना मरम्मत कराने की एक महत्वकांक्षी […]
नहरों की लाइनिंग व संरचना मरम्मत प्रोजेक्ट पर 2943 करोड़ होंगे खर्च
सरकारी स्तर पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन
आरा : भोजपुर जिले के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. वर्षा पर आधारित खेती-बारी की समस्या से किसानों को निजात दिलाने को लेकर सरकार ने नहरों की लाइनिंग और संरचना मरम्मत कराने की एक महत्वकांक्षी पोजना तैयार की है, जिसका डीपीआर बन कर तैयार हो गया है, जिसे सरकारी स्तर पर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है. परियोजना के क्रियान्वयन के बाद शाहाबाद प्रक्षेत्र के भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिले के किसानों को पटवन का लेकर होने वाली पानी की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जायेगी. सोन कैनाल विभाग ने आरा-मुख्य कैनाल, मुख्य नहरें, वितरणी, उपवितरणी तथा समानांतर नहरों की लाइनिंग और संरचना मरम्मत को लेकर 2943 करोड़ रुपये का एक डीपीआर तैयार किया है.
नहरों के जीर्णोद्धार के बाद नहरों के पानी के रिसाव से होनेवाली फसलों की बरबादी के साथ-साथ वितरणी नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. वहीं भोजपुर जिले के 71845 एकड़ में लगायी जाने वाली फसलों का समुचित पटवन भी उपलब्ध होगा.
इन नहरों का होगा कायाकल्प: इस परियोजना से 35 वितरणी नहरों का कायाकल्प होगा, जिसमें कई मुख्य नहरें भी शामिल हैं. इंद्रपुरी बराज से आरा मुख्य नहर तक, बिहिया-कटेया, डुमरांव ब्रांच कैनाल, कैथी, मौवना, राजपुर, सकला, कोइलवर, पनवारी, लहठान, डिलियां, धनुपरा, चंदवा, चोराई, असनी, जैतपुर, कुरमुरी, कटेया सहित सभी राजवाहा नहरों की लाइनिंग और संरचना मरम्मत का कार्य कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement