आरा : जालसाज ने फर्जी चेक के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया की आरा शाखा से 3 लाख 98 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस घटना के बाद खाताधारी ज्योति कुमारी द्वारा नगर थाने में एक मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि समस्तीपुर की ज्योति कुमारी का खाता बैंक ऑफ इंडिया में है.
उनके खाते से फर्जी चेक के माध्यम से जालसाज ने 3 लाख 98 हजार रुपये की निकासी कर ली. मोबाइल पर मैसेज आते ही खाताधारी ज्योति कुमारी के होश उड़ गये. जब खाताधारी ने इसकी जानकारी के लिए बैंक पहुंची, तो बैंक के अधिकारियों ने बताया कि आरा शाखा से पैसे की निकासी की गयी है.
जिसके बाद खाताधारी द्वारा जालसाजी करने संबंधी मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच करते हुए जालसाज की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. बता दें कि आये दिन बैंकों में इस तरह के जालसाजी करने के मामले होते रहते हैं. फिर भी बैंकों द्वारा बार-बार लापरवाही बरतने का मामला सामने आता है.