आरा : महीनों से गायब अधिवक्ता विमल किशोर सिंह की अब तक बरामदगी नहीं होने पर बार एसोसिएशन ने गुरुवार को एक आमसभा सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में की, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह व संचालन सचिव राजेश कुमार पांडेय उर्फ पप्पू ने किया.
बैठक में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि पुलिस अगर अधिवक्ता विमल किशोर सिंह को तत्काल बरामद नहीं करता है, तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में अधिवक्ता अखिलेश कुमार सिन्हा, विनोद सिंह, सुदामा राय, राकेश मिश्र, अमरेंद्र सिंह उर्फ रंजन, राजेश्वर सिंह उर्फ अटल, विजेता विजय वर्धन व राम सुरेश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.