14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवर न्यायाधीश के सम्मान में समारोह

पीरो : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश किशोरी लाल का यहां से स्थानांतरण के पश्चात स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया. गुरुवार को वकालतखाना परिसर में पीरो बार के अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने अवर […]

पीरो : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश किशोरी लाल का यहां से स्थानांतरण के पश्चात स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया. गुरुवार को वकालतखाना परिसर में पीरो बार के अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने अवर न्यायाधीश श्री लाल को शाल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया.

मौके पर अपने संबोधन में पीरो बार एसोसिएशन के सचिव शेषनाथ सिंह, ब्रजमुरारी सिंह, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार सिन्हा आदि ने कहा कि श्री लाल ने अपनी निष्पक्षता, त्वरित न्याय व व्यवहार कुशलता से सबको प्रभावित किया. खास कर किसी भी वाद में उभय पक्ष के दलील को गंभीरता से सुनना व पूरी निष्पक्षता के साथ फैसला देना इनकी विशेषता रही है. समारोह को संबोधित करते हुए अवर न्यायाधीश श्री लाल ने कहा कि यहां के विद्वान अधिवक्ताओं व अधीनस्थ लोगों से जो स्नेह प्रेम तथा सहयोग मिला,
उसके लिए वे आभारी रहेंगे. समारोह में मुंसिफ मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिन्हा, सिरीसदार अनिल कुमार सिन्हा, पेशकार कादिर खान, संतोष सिन्हा, वरीय अधिवक्ता संपत कुमार उपाध्याय, रवींद्र नाथ शर्मा, रवींद्र मिश्र, श्याम नंदन पांडेय, शैलेंद्र सिंह, विनोद राय, राजेश कुमार, श्री भगवान शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, अयोध्या तिवारी, हरेराम उपाध्याय, महेश प्रसाद, ब्रह्मेश्वर राय, वीरेंद्र मिश्र सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें