वर्चस्व की जंग. माले व रिंकू गिरोह में भिड़ंत, फायरिंग
Advertisement
पूर्व सरपंच समेत दो धराये चार हथियार हुए बरामद
वर्चस्व की जंग. माले व रिंकू गिरोह में भिड़ंत, फायरिंग आरा : अजीमाबाद थाना क्षेत्र का बड़गांव गांव बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वर्चस्व कायम रखने को लेकर माले और रिंकू गिरोह के सदस्यों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु […]
आरा : अजीमाबाद थाना क्षेत्र का बड़गांव गांव बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वर्चस्व कायम रखने को लेकर माले और रिंकू गिरोह के सदस्यों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर के नेतृत्व में टीम गठित कर बड़गांव गांव में छापेमारी की गयी, जहां से पुलिस ने बड़गांव पंचायत के पूर्व सरपंच शत्रुघ्न सिंह और रवींद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
इनके पास से एक देशी कट्टा, 3 रेगूलर रायफल के साथ 29 कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान मौजूद थे. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माले नेता सतीश यादव के हत्या का आरोपी रिंकू सिंह गांव में आया हुआ है,
जहां माले समर्थक और रिंकू सिंह के बीच गोलीबारी हो रही है. सूचना के साथ ही प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर के नेतृत्व में टीम का गठन कर रिंकू सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. इस दौरान पूर्व सरपंच शत्रुघ्न सिंह और रवींद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 315 बोर के दो रेगूलर रायफल, एक देशी कट्टा, एक दोनाली बंदूक और 29 कारतूस बरामद किये गये. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रिंकू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
माले नेता सतीश की हत्या की प्रतिशोध में हुई थी जय प्रकाश की हत्या : 20 अगस्त, 2015 को एक कार्यक्रम से घर लौटते वक्त माले नेता सतीश यादव की रिंकू सिंह ने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके विरोध में माले समर्थकों ने ग्रामीण जय प्रकाश सिंह की हत्या करने के बाद उनके शव को चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव के आहर में फेंक दिया गया था. जहां से पुलिस ने तीन दिन बाद शव को बरामद किया था. जिसके बाद से ही माले समर्थक और रिंकू समर्थक एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गये हैं. कई बार पुलिस ने दोनों के बीच शांति की पहल भी की, लेकिन स्थिति अब भी दोनों पक्षों में तनावपूर्ण बनी हुई है.
पहली बार पुलिस को मिली बड़गांव में इतनी बड़ी सफलता : इसके पहले कई बार पुलिस ने गोलीबारी के बाद छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. एसपी के टीम मैनेजिंग और प्रशिक्षु एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने हर उस पहलुओं को टच किया, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चला कर हथियार और कारतूस के साथ दो लोगों को धर दबोचा.
फायरिंग करनेवाले दोनों पक्षों पर दर्ज हुई प्राथमिकी : वर्चस्व को लेकर फायरिंग करनेवाले माले समर्थक और रिंकू सिंह समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों तरफ से दो दर्जन लोगों को नामजद बनाया गया है. वहीं गत दिनों छापेमारी के दौरान बड़गांव में पुलिस बल के जवानों पर हमला किया गया था, जिसमें महिला समेत आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
रिंकू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर टीम हुई गठित : माले नेता सतीश यादव की हत्या में फरार चल रहे रिंकू सिंह की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. रिंकू सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इस प्रकरण में कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं है.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रिंकू समर्थकों के पास से 29 गोलियां भी बरामद
प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर के नेतृत्व में तीन घंटे तक चली छापेमारी
दोनों तरफ से दो दर्जन लोगों को किया गया नामजद
आये दिन वर्चस्व को लेकर दोनों पक्ष करते हैं शक्ति प्रदर्शन
फायरिंग की यह घटना बड़गांव गांव में कोई पहली बार नहीं हुई है. इसके पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच किसी-न-किसी बात को लेकर फायरिंग की घटना घटती रहती है. स्थिति को गंभीर देखते हुए वहां पर एक पुलिस पिकेट भी स्थापित कर दिया गया है. लेकिन, इन दोनों पक्षों के आगे पुलिस अपने आपको को असुरक्षित महसूस करती है. ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से डरे और सहमे हुए हैं.दोनों पक्षों के विवाद का फायदा उठा रहे असामाजिक तत्व
दोनों पक्षों की मदद करने के लिए बाहर के भी असामाजिक तत्व गांव में आ रहे हैं. असामाजिक तत्वों द्वारा दोनों पक्षों के मदद के लिए हथियार और कारतूस की भी सप्लाइ की जा रही है. पुलिस को इस पर रोक लगाने के लिए आने-जाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखनी होगी. इसके साथ ही ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement