आरा : लोहार विकास मंच द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को लोहार समाज के हजारों लोग अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे. शहर के कई मार्गों से होते हुये जत्था आरा रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां रेल चक्का जाम किया. इस दौरान डाउन में जा रही पूर्वा एक्सप्रेस और आनंद बिहार एक्सप्रेस को लगभग आधे घंटे तक रोक कर रेल यातायात बाधित कर दिया. जिससे आधे घंटे तक रेलवे यातायात पूरी तरह बाधित रहा.
लोगों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोहार विकास मंच के अध्यक्ष राजकिशोर शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष 2006 में लोहार के बदले लोहरा लिखा गया था, जिससे लोहार समाज आरक्षण से वंचित हो गया. उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. रेल चक्का जाम रहने के कारण कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही.
इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. इस मौके पर रेल चक्का जाम करने वालों में उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अविनाश शर्मा, रामनारायण शर्मा, इंद्र कुमार शर्मा, जितेंद्र शर्मा, देवनारायण शर्मा, पवन कुमार, राधेश्याम शर्मा, राजेश्वर शर्मा, नालीश शर्मा, संतोष शर्मा, चंदन लाल शर्मा, राजेद्र शर्मा, विनय शर्मा, दशरथ शर्मा आदि शामिल थे.