दोनों पक्षों की तरफ से हुई जम कर मारपीट, मुखियापति समेत दो गिरफ्तार
Advertisement
किराये को लेकर उपजे विवाद को दिया गया चुनावी रंग
दोनों पक्षों की तरफ से हुई जम कर मारपीट, मुखियापति समेत दो गिरफ्तार आरा : किराये को लेकर दो छात्रों में उपजे विवाद को खवासपुर में चुनावी रंग दे दिया गया. इसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मुखिया पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया […]
आरा : किराये को लेकर दो छात्रों में उपजे विवाद को खवासपुर में चुनावी रंग दे दिया गया. इसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मुखिया पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, खवासपुर के सुमेंद्र कुमार और आशीष कुमार छपरा में एक ही किराये के रूम में रहकर पढ़ाई करते हैं.
कई दिनों से सुमेंद्र द्वारा किराया नहीं दिया गया है. इसी को लेकर दोनों छात्र आपस में बात कर रहे थे कि विद्यानंद प्रसाद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और आशीष और मिक्की सिंह के साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंची आशीष और मिक्की की मां मीरा देवी के साथ भी मारपीट की गयी.
इसके बाद मामला काफी गरमा गया. दोनों पक्षों के तरफ से जम कर मारपीट हुई, जिसमें प्रेम कहार की पत्नी सुनीता देवी, रामकिशुन प्रसाद के पुत्र विद्यानंद प्रसाद, माणिक प्रसाद के पुत्र सुमेंद्र कुमार जख्मी हो गये. इस दौरान पुलिस ने मिक्की सिंह और मुखिया पति को गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. वहीं, दूसरी तरफ नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर में आम तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें मिथिलेश कुमार, चंचल कुमारी, पिंटू कुमार, राममुनी देवी, रामरूप सिंह जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement