निरीक्षण . आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के साथ की बैठक, कांडों का लिया जायजा
Advertisement
यात्रियों से ली सुविधाओं की जानकारी
निरीक्षण . आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के साथ की बैठक, कांडों का लिया जायजा केंद्रीय रेलवे बोर्ड की टीम पहुंची आरा छोटी-छोटी समस्याओं को तुरंत दूर करने का स्टेशन मास्टर को दिया निर्देश फुट ओवरब्रिज व नये प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू : सुधीर मिश्रा आरा : रेलवे में हो रहे बदलाव […]
केंद्रीय रेलवे बोर्ड की टीम पहुंची आरा
छोटी-छोटी समस्याओं को तुरंत दूर करने का स्टेशन मास्टर को दिया निर्देश
फुट ओवरब्रिज व नये प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू : सुधीर मिश्रा
आरा : रेलवे में हो रहे बदलाव का लाभ जमीनी स्तर पर यात्रियों को मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए केंद्रीय रेल बोर्ड की टीम आरा पहुंची़ जहां यात्रियों से मिल कर बदलाव और समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी़ इस दौरान यात्रियों ने जो भी समस्याएं बतायीं, उसको दूर करने का टीम द्वारा आश्वासन दिया गया़ इसके साथ ही छोटी-छोटी समस्याओं को अविलंब ठीक कराने का निर्देश स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक
को दिया़ यात्रियों से मिलने के पश्चात टीम के सदस्य आरपीएफ के इंस्पेक्टर तथा जीआरपी के अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में हाल के दिनों में ट्रेनों मे घटनेवाले कांड की समीक्षा की़ टीम ने प्रतिवेदित कांडों के निष्पादन की जानकारी ली़ दो माह के अंदर 10 कांड प्रतिवेदित किये गये, जिनमें से छह कांडों का पूरी तरह से निष्पादन कर दिया गया़ केंद्रीय टीम में रामानंद त्रिपाठी, सुधीर मिश्रा, डीसीएम एके पांडेय, अनिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे़
रेलवे बोर्ड ने 17 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
रेलवे बोर्ड कमेटी और यात्री सुविधा समिति के सदस्य सुधीर मिश्रा और रवींद्र त्रिपाठी ने बताया कि 17 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है़ जो पांच सदस्यीय पूर्व मध्य रेलवे जोन में पांच सदस्यों को रखा गया है, जिसमें सुधीर मिश्रा, रामानंद त्रिपाठी, मनीषा चटर्जी, रामधीन सिंह, प्रभुनाथ चौधरी को रखा गया है़ उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं उससे रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा को अवगत कराया जायेगा़ वहीं छोटी-छोटी समस्याओं को तुरंत दूर करने का निर्देश दिया गया है़
प्लेटफॉर्म का होगा विस्तार
टीम के सदस्यों ने बताया कि फुट ओवरब्रिज के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है़ इसके साथ ही प्लेटफॉर्म का भी विस्तार किया जायेगा़ जहां भी शेड पुराने हो चुके हैं, उन्हें जल्द- से- जल्द बदला जायेगा, ताकि रेलयात्रियों को सफर करते वक्त किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए़ नये फुट ओवरब्रिज बनने के बाद यात्रियों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी़
ट्रैक में खराबी के कारण एक घंटा तक रही डाउन लाइन बाधित
दानापुर मुगलसराय रेलखंड के कुल्हड़िया के समीप डाउन लाइन के ट्रैक में खराबी आने के कारण लगभग एक घंटे तक डाउन लाइन बाधित रहा़ मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद रेलवे परिचालन सुचारु रूप से बहाल हो सका़ इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया कि समय-समय पर मरम्मत का कार्य कराया जाता है, ताकि रेलवे परिचालन सुचारु ढंग से हो़ इधर एक घंटे तक रेलवे परिचालन बाधित रहने के कारण डाउन में जानेवाली कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement