17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा व उदवंतनगर में मतदान आज

मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी का प्रयास करनेवाले शरारती तत्वों पर प्राथमिकी होगी दर्ज मतदान के दौरान अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहें मुस्तैद आरा व उदवंतनगर प्रखंडों के 496 मतदान केंद्रों पर 259143 मतदाता डालेंगे वोट आरा : जिला प्रशासन ने छठे चरण के पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से […]

मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी का प्रयास करनेवाले शरारती तत्वों पर प्राथमिकी होगी दर्ज
मतदान के दौरान अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहें मुस्तैद
आरा व उदवंतनगर प्रखंडों के 496 मतदान केंद्रों पर 259143 मतदाता डालेंगे वोट
आरा : जिला प्रशासन ने छठे चरण के पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने भयमुक्त वातावरण में मतदाता निर्भीक होकर मतदान सुनिश्चित करें. इसको सुनिश्चित कराने का सभी क्यूआरटी टीम, सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा मतदान केंद्रों पर तैनात पीसीसीपी दंडाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है. छठे चरण में आरा और उदवंतनगर प्रखंड में वोट डाले जायेंगे.
उन्होंने कहा कि उक्त प्रखंडों के शरारती व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीडीसी इनायत खान और अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है.
मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल ले जाने पर होगी कार्रवाई
मतदान के दौरान मतदान केंद्रों के अंदर किसी को मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. एजेंट या प्रत्याशी मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले गये, तो उन पर भी होगी कार्रवाई.
जिला नियंत्रण कक्ष करेगा कार्य
मतदान के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह को बनाया गया है. इसकी दूरभाष संख्या 06182-248701, 248702 है. अनुमंडल स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर-06182-223325 है. जबकि आरा प्रखंडस्तरीय नियंत्रण कक्ष का नंबर-06182-239766, 9431818449 है. वहीं उदवंतनगर प्रखंडस्तरीय नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर-9431818450 तथा 9470243951 है.
496 मतदान केंद्रों पर 259143 मतदाता डालेंगे वोट
उदवंतनगर और आरा प्रखंड मिला कर कुल 496 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 259143 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आरा प्रखंड में 272 मतदान केंद्र और उदवंतनगर प्रखंड में 224 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इधर आरा प्रखंड के 145610 मतदाता वोट डालेंगे, जिसमें पुरुष 80774, महिला 64822 एवं थर्ड जेंडर 15 मतदाता शामिल हैं. वहीं उदवंतनगर प्रखंड के 113533 मतदाता वोट डालेंगे, जिसमें पुरुष 61777, महिला 51755 तथा थर्ड जेंडर 1 मतदाता शामिल हैं.
आरा के हुसैन खान एवं उदवंतनगर के आलम खान होंगे प्रेक्षक
आरा प्रखंड के चुनाव प्रेक्षक मो दिवान जाफर हुसैन खान होंगे, जिनका मोबाइल नंबर 9931010833 है. वहीं उदवंतनगर प्रखंड के प्रेक्षक खुर्शीद आलम खान होंगे, जिनका मोबाइल नंबर 9470243951 है.
आरा अपर समाहर्ता और उदवंतनगर के नगर आयुक्त होंगे वरीय प्रभारी पदाधिकारी
आरा प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद को बनाया गया है. वहीं उदवंतनगर प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को बनाया गया है.
आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये
आरा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 152, मध्य विद्यालय, रामपुर सनदिया तथा उदवंतनगर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 108, मध्य विद्यालय उदवंतनगर को आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं.मतदानकर्मी देर शाम पहुंचे मतदान केंद्रउदवंतनगर और आरा प्रखंड के सभी मतदानकर्मी देर शाम अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें