पांचवां चरण . चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक
Advertisement
भयरहित होकर करें मतदान
पांचवां चरण . चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक आरा/पीरो : पांचवें चरण में पीरो में होनेवाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीएम व एसपी ने चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ बैठक की़ पीरो प्रखंड में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र […]
आरा/पीरो : पांचवें चरण में पीरो में होनेवाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीएम व एसपी ने चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ बैठक की़ पीरो प्रखंड में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव एवं पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा क्यूआरटी टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से संबंधित करते हुए कहा कि गत चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयरहित वातावरण में संपन्न कराने में चुनाव कार्य में लगे सभी दंडाधिकारियों, मतदान पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों द्वारा संयम एवं संवेदनशीलता का परिचय दिया गया़ इस कारण शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में हो रहे है़ं
जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने पीरो प्रखंड के मतदाताओं से अपील की कि वे अन्य प्रखंड के मतदाताओं की तरह मतदान केंद्रों पर आ कर अपना मतदान अवश्य करे़ं उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष एवं भयरहित वातावरण में कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है़ शरारती एवं उपद्रवी तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए क्यूआरटी टीम की विशेष व्यवस्था की गयी़ साथ ही जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा क्यूआरटी संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे़ जिलाधिकारी ने जोनल,
सुपर जोनल तथा वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपके द्वारा परस्पर एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करने का नतीजा आपके सामने है़ अपराधी तत्वों एवं मंसूबा पालनेवाले शरारती तत्वों का मुकाबला करने में आज पूरी तरह से सक्षम है़ चुनाव के दौरान गतिशील रहते हुए मतदान केंद्र के आस-पास की घटनाओं एवं सूचनाओं पर कड़ी नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई करे़ं
किसी प्रकार की घटना की सूचना नियंत्रण कक्ष को दें
क्यूआरटी टीम के रूप में पीरो प्रखंड के एआर, तार, छबरही, जंगलमहाल, अकरूआ, कोथुआ, जमुआंव, जितौरा, जंगल महाल, खननी कला, अमेहता, कटरियां, लहठान, अगिआंव बाजार पंचायत के लिए जगदीशपुर एसडीओ बाल मुकुंद प्रसाद तथा जगदीशपुर एसडीपीओ द्वारिका पाल को प्रतिनियुक्त किया गया़ वहीं पीरो प्रखंड के संबद्ध पंचायत बरांव, तिलाठ, रजया, नायक टोला, जंगल महाल, अमई, सुखरौली, बचरी,
भडसर, नोनार, कातर, नारायणपुर के लिए डीटीओ आशुतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मो साजिद की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ डीएम ने कहा कि किसी प्रकार की घटना की सूचना जिला, अनुमंडल तथा प्रखंडस्तरीय नियंत्रण कक्ष को अवश्य दे़ं जिला नियत्रंण कक्ष का नंबर 06182-248701, 248702, अनुमंडल स्तर पर स्थापित पीरो प्रखंड के लिए नियंत्रण कक्ष का नंबर 06182-223301, पीरो प्रखंडस्तरीय नियंत्रण कक्ष के लिए 06182-223690 एवं 9431818023 है़
डीडीसी को विधि व्यवस्था संधारण के लिए किया गया प्रतिनियुक्त
पांचवें चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव में पीरो प्रखंड के लिए उपविकास आयुक्त इनायत खान को पूरे निर्वाचन कार्य के विधि व्यवस्था संधारण के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है़ इनके साथ सहायक पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जो पीरो प्रखंड के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे़ पीरो प्रखंड में वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 23 जोनल दंडाधिकारी तथा 84 पीसीसीपी दंडाधिकारी चुनाव में प्रतिनियुक्त किये गये है़ं
पीरो में 157704 मतदाता मतदान में लेंगे भाग
10 मई को पीरो में 303 मतदान केंद्र तथा 173 भवन एवं 23 पंचायतों तथा 294 वार्डाें में मतदान होना है़ इसमें 85823 पुरुष मतदाता, 71873 महिला मतदाता तथा आठ अन्य मतदाता सहित कुल 157704 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे़ मध्य विद्यालय, जितौरा मध्य विभाग मतदान केंद्र संख्या 93 पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी, मध्य विद्यालय, हसन बाजार मध्य दक्षिणी भाग मतदान केंद्र संख्या 272 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
पीरो प्रखंड में 303 पीठासीन पदाधिकारी, 303-303 पी वन, पी टू, पी थ्री चुनाव कर्मी लगाये गये है़ं पीरो प्रखंड में जिला पर्षद के 3 पद के लिए 29 प्रत्याशी, जबकि मुखिया के 23 पद के लिए 282 उम्मीदवार, पंचायत समिति के 29 पद के लिए 206 उम्मीदवार, सरपंच के 23 पद के लिए 115 उम्मीदवार, पंच 294 पद के लिए 182 उम्मीदवार एवं वार्ड सदस्य के 294 पद के लिए 646 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement