रोष. हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उग्र लोगों का गुस्सा फूटा
Advertisement
साढ़े पांच घंटे आरा-बक्सर रोड जाम
रोष. हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उग्र लोगों का गुस्सा फूटा सड़क पर लगी रहीं वाहनों की लंबी कतारें बिहिया : थाना क्षेत्र के जज भड़सरा गांव में गत 28 अप्रैल को दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान युवक की हत्या कर दिये जाने के मामले में मुख्य आरोपितों की अब तक […]
सड़क पर लगी रहीं वाहनों की लंबी कतारें
बिहिया : थाना क्षेत्र के जज भड़सरा गांव में गत 28 अप्रैल को दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान युवक की हत्या कर दिये जाने के मामले में मुख्य आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी नहीं किये जाने को लेकर उग्र लोगों ने गुरुवार को आरा-बक्सर एनएच 84 को बिहिया चौरास्ता पर जाम कर दिया़ सुबह 8 बजे से ही हाइवे जाम कर दिये जाने को लेकर चौरास्ता से होकर गुजरने वाले आरा रोड, बक्सर रोड, बेनवलिया रोड व बिहिया रोड में वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ द्वारिका पाल, बिहिया के सर्किल इंस्पेक्टर संजीत कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष एसके दूबे दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे़ इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों ने एसडीपीओ को छह सूत्री मांगपत्र सौंपते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने, उनके शस्त्र का लाइसेंस रद्द करने, आरोपित भोला यादव उर्फ वेदप्रकाश का पासपोर्ट रद्द करने, मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने, आश्रित को नौकरी देने एवं केस का स्पीड़ी ट्रायल चलाने की मांग की़
इस दौरान एसडीपीओ द्वारा आक्रोशित लोगों को काफी समझाने-बुझाने व उनकी मांगों के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिये जाने के बाद दोपहर 1:30 में जाम हटाया जा सका, तब जाकर यातायात सामान्य हो पाया़ एसडीपीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि आगामी 10 तारीख तक आरोपितों की गिरफ्तारी या कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी़ मालूम हो कि विगत 28 अप्रैल को जज भड़सरा गांव में मतदान के दौरान दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों व परिजनों के बीच विवाद होने के बाद लगभग 50 राउंड गोलियां चली थीं.
गोलीबारी की इस घटना में जज भड़सरा गांव निवासी कुंवर बहादुर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी थी़ घटना को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा दो प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी थीं, जिसमें लगभग एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है़
मामले को लेकर गांव में अब भी तनाव बना हुआ है़ इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपित कृष्णबिहारी सिंह उर्फ तेजनारायण यादव समेत अन्य सभी लोग अब भी फरार हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement