मंगलवार को दिनदहाड़े हुई थी गोली मार कर हत्या
Advertisement
हेमंत की हत्या में महिला मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार
मंगलवार को दिनदहाड़े हुई थी गोली मार कर हत्या आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कुख्यात रंजीत चौधरी के भाई हेमंत चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी को गिरफ्तार किया है. पूर्व की रंजिश को लेकर मंगलवार को दिन-दहाड़े बुटन चौधरी गिरोह के समर्थकों ने […]
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कुख्यात रंजीत चौधरी के भाई हेमंत चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी को गिरफ्तार किया है. पूर्व की रंजिश को लेकर मंगलवार को दिन-दहाड़े बुटन चौधरी गिरोह के समर्थकों ने हेमंत चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद मुखिया प्रत्याशी वर्षा देवी के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के बाद गांव के दो गुटों में तनाव व्याप्त है. पुलिस फरार चल रहे नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन मंजू देवी को छोड़ कर किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इस संबंध में उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश बनाये हुए हैं. वहीं संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है. बता दें कि पंचायत चुनाव में कुख्यात रंजीत चौधरी की पत्नी वर्षा देवी और बुटन चौधरी की भवह मंजू देवी बेलाउर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हैं. गत दिनों पंचायत चुनाव के नामांकन के ठीक पहले एके-47 के साथ पुलिस ने बुटन चौधरी और उनके गुरगों को गिरफ्तार कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement