Advertisement
भारी मात्रा में शराब बरामद
आरा : प्रतिबंध के बाद भी जिले में बदस्तूर शराब का कारोबार जारी है. शराब कारोबार पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर और कारोबारियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा स्थित एक […]
आरा : प्रतिबंध के बाद भी जिले में बदस्तूर शराब का कारोबार जारी है. शराब कारोबार पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर और कारोबारियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही ने बताया कि सूचना मिली कि एक घ्रर से शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के साथ ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से अंग्रेजी शराब की 118 बोतलें बरामद हुईं.
छापेमारी के दौरान कारोबार मेंशामिल कारोबारी दिलीप कुमार
भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
शराबबंदी के बाद भी कई जगहों से बरामद हुई शराबपूर्ण रूप से लागू हुई शराबबंदी के बाद भी बिहिया, पीरो, संदेश तथा नगर थाना क्षेत्र से शराब बरामद हो चुकी है. चार दिन पूर्व बिहिया में शराब बरामद हुई थी. दो दिन पूर्व संदेश से तथा सबसे ज्यादा भारी मात्रा में नगर थाना क्षेत्र के धरहरा से बरामद हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement