आरा : मंडल कारा में बंद एक बंदी की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उसे जेल अस्पताल में ही भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी नागेंद्र सिंह हत्या के मामले में विगत 38 माह से जेल में बंद है. अचानक गुरुवार को उसकी छाती में तेज दर्ज होने लगी. जिसके बाद इसकी सूचना कारा प्रशासन को दी गयी.
सूचना मिलने के साथ ही बंदी को पहले जेल अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.