आरा : हड़ताली स्वर्ण व्यवसायियों ने गोपाली चौक पर चैता गायन के माध्यम से नरेंद्र मोदी व अरुण जेटली का विरोध किया. चैता गायन में कब खुली गहनवा के दुकान ऐ मोदी जी चैता मासे, मोदी जी घुमेलें विदेश चैता मासे आदि चैता गीतों से व्यास गरदा बाबा ने कार्यक्रम में धूम मचा दी. इस संबंध में सर्राफ एवं स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष चंद्रभानू गुप्ता ने कहा कि चैत का महीना काफी शुभ माना गया है. इसमें भारतीय संस्कृति का प्रवाह होता है.
इसलिए संघ ने चैता गायन के माध्यम से ही प्रधानमंत्री और वितमंत्री का विरोध करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी मांगे माननी ही पड़ेगी. देश के लाखों स्वर्ण व्यवसायी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. आज के कार्यक्रम में निखिल जैन, अनुराग जैन, राज कुमार गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, दिपक कुमार, आशु गुप्ता, कुंदन गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, संतोष कुमार, अनिल कुमार, ओम जी, हजारी प्रसाद, रमेश कुमार, सुरेश प्रसाद, जयप्रकाश जी, विक्की गुप्ता, खुर्शीद जमाल, अनवर जमाल, शमशाद आलम आदि उपस्थित थे.