13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमआर चावल की आपूर्ति में लाएं तेजी

मुख्य सचिव ने डीएम के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा आरा : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के साथ धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने सीएमआर चावल आपूर्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, धान […]

मुख्य सचिव ने डीएम के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा

आरा : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के साथ धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने सीएमआर चावल आपूर्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, धान अधिप्राप्ति के कार्य हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सीएमआर चावल की आपूर्ति कार्य में तेजी लाने को लेकर पांच केंद्र खोले गये हैं. उन्होंने मुख्य सचिव से बोरा की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी विमल कुमार आदि उपस्थित थे.
अच्छे नंबरों का झांसा देकर मैट्रिक छात्रों से हो रही अवैध वसूली
कोइलवर. बिहार बोर्ड की मैट्रिक प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रति छात्र दो सौ रुपये वसूले जा रहे हैं. अखगांव उच्च विद्यालय के छात्रों की माने, तो प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के बदले कीमत वसूली जा रही है. कई छात्रों ने बताया की जब पैसे नहीं देने की बात कही गयी, तो प्रबंधन ने अनुपस्थित करने तक की धमकी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें