विशेश्वर हत्याकांड के धीरे धीरे खुल रहे हैं कई राज
Advertisement
खुलासा. हत्या की गुत्थी सुलझाने को ले पूछताछ जारी
विशेश्वर हत्याकांड के धीरे धीरे खुल रहे हैं कई राज असम से हुई कुंदन की गिरफ्तारी सफेदपोश लोगों के भी आ सकते हैं नाम आरा : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में कुंदन की गिरफ्तारी के बाद नया मोड़ आ गया है. गिरफ्तारी के साथ ही भोजपुर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरा पहुंची, […]
असम से हुई कुंदन की गिरफ्तारी
सफेदपोश लोगों के भी आ सकते हैं नाम
आरा : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में कुंदन की गिरफ्तारी के बाद नया मोड़ आ गया है. गिरफ्तारी के साथ ही भोजपुर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरा पहुंची, जहां पुलिस अधीक्षक नवीनचंद झा पूछताछ कर रहे हैं. कुंदन ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. भाजपा नेता की हत्या का सच का खुलासा अब धीरे-धीरे होने लगा है. अनुसंधान बाधित न हो,
इसके लिए पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. वहीं, कुंदन मिश्रा बंधुओं का शार्प शूटर भी रहा है. अब तक इस मामले में नामजद सहित चार लोगों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें वाहनचालक संतोष चौधरी, भृगुनाथ मिश्रा तथा एक व्यक्ति और है. कुंदन की गिरफ्तारी के बाद मिश्रा बंधुओं हरेश और ब्रजेश की गिरफ्तारी लगभग अब तय मानी जा रही है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की एक टीम लगी हुई है.
कुंदन यादव मिश्रा बंधुओं का है करीबी : कुंदन यादव मिश्रा बंधुओं का काफी करीबी माना जाता है. कुंदन इसके पहले भी मिश्रा बंधुओं के लिए कार्य कर चुका है. सूत्रों की माने, तो हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया है.
कस रहा है पुलिस का शिकंजा,छापेमारी के िलए टीम रवाना
अब तक चार अभियुक्त कर चुके हैं सरेंडर
भाजपा नेता हत्याकांड में पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण उमाकांत मिश्रा, पप्पू सिंह, टुन्नी मिश्रा व बसंत मिश्रा सरेंडर कर चुके हैं, जबकि हत्या के महज कुछ ही देर के बाद पुलिस ने हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. इधर तीनों को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है. पूछताछ के दौरान ही कई नामों का पता चला था.
जल्द हो सकती है ब्रजेश व हरेश की गिरफ्तारी
कुंदन यादव से पूछताछ के बाद हरेश और ब्रजेश के लोकेशन का पता पुलिस को चल गया है. इसके बाद एसपी ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम को भेजा है. भाजपा नेता की हत्या के बाद से ही कुंदन पुलिस की रडार पर था. जैसे ही पुलिस को उसके खिलाफ साक्ष्य मिला, पुलिस ने असम पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
उसकी गिरफ्तारी कई मायनों में अहम है. वहीं, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने और एक व्यक्ति को भी सोनवर्षा से गिरफ्तार किया है.
सफेदपोश लोगों के भी आ सकते हैं नाम
भाजपा नेता हत्याकांड में सबसे पहले अप्राथमिकी अभियुक्त संतोष चौधरी की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद से यह साफ हो गया था कि हत्या में सात लोगों के साथ और भी कुछ लोग शामिल हैं. इसके बाद भृगुनाथ मिश्रा को पड़सउरा गांव से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो कई खुलासे और हुये. उसी के आधार पर पुलिस ने कुंदन को असम से धर दबोचा.
कुंदन से हुई पूछताछ के बाद हत्या से जुड़े कई राज सामने आये हैं, जिसमें सफेदपोश लोगों के भी नाम जुड़ सकते हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement