आरा : एलर्ट सिटीजन द्वारा पवना में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जयंती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह एवं पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने किया. पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद की नीतियों एवं सिद्धांतों पर चल कर ही उनके सपनों को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने वोटरशिप के द्वारा गरीबी मिटाने और आर्थिक आजादी के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील की.
पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोहिया, कर्पूरी ठाकुर के बाद शहीद जगदेव प्रसाद ने उनकी नीतियों व सिद्धांतों को आगे बढ़ाया. श्री सिंह ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद के बताये मार्ग से ही राज्य का पूर्ण विकास संभव है. सभा की अध्यक्षता डॉ मिथिलेश चौबे एवं संचालन डॉ जितेंद्रनाथ मौर्य ने किया. कार्यक्रम में महेश सिंह कुशवाहा, प्रो हिंद केशरी, उज्ज्वल मिश्रा, डॉ जेएन उपाध्याय, संतोष यादव, रामविश्वास दास, निराला यादव, भोला सिंह कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, मनोज यादव, विजेंद्र यादव, मनू यादव आदि मौजूद थे.