11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने विद्यालय के खाना खाने से किया इनकार

सीएस ने किया छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण विद्यालय पहुंचे शाहपुर विधायक और जिले के कई अधिकारी,दिये कई निर्देश आरा : शाहपुर कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेलौटी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब दूसरे दिन भी खाना खाने के बाद एक-एक कर दो दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी.विद्यालय में दूसरे दिन भी घटी इस […]

सीएस ने किया छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण

विद्यालय पहुंचे शाहपुर विधायक और जिले के कई अधिकारी,दिये कई निर्देश
आरा : शाहपुर कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेलौटी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब दूसरे दिन भी खाना खाने के बाद एक-एक कर दो दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी.विद्यालय में दूसरे दिन भी घटी इस तरह की घटना के बाद पूरा स्कूल प्रशासन से लेकर जिले के कई अधिकारी सकते में आ गये.
सूचना मिलते ही शाहपुर विधायक मंटु तिवारी,सीएस,एसडीओं,डीइओं सहित कई अधिकारी विद्यालय पहुंचे.जहां मामले की जानकारी ली .खाना खाने के बाद पेट में दर्द और उल्टी होने लगती है.दो दिनों से लगातार हो रहीं है इस घटना से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राऐ पुरी तरह से दहशत में आ गयी और खाना खाने से इंकार कर दिया.परिजन अपने बच्चों को घर ले जाना चाहते है.
खाना की गुणवक्ता की हुई जांच रसोइ घर को साफ-सुथरा रखने का दिया गया निर्देश : इस घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया जो खाना की गुण्वक्ता की जांच की.टीम के सदस्यों ने बताया कि खाना में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पायी गयी.वही सदस्यों ने रसोई घर का भी मुआयना किया.जिसमें साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिया गया .जांच टीम ने पानी की जांच कराने की बात कहीं है.इधर सीएस ने बीमार पड़ी छात्राओं का स्वास्थ्य जांच की.उन्होंने कहा कि खाना खाने के बाद अपच की समस्या के कारण कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है.
इन छात्राओं की तबीयत हुई खराब : वि्द्यालय में खाना खाने के बाद सुमन कुमारी,गीता कुमारी,लीलावती कुमारी,चांदनी कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,पुजा कुमारी,पुनम कुमारी,अंकी कुमारी ,रीता कुमारी,वसंती कुमारी,सम्या कुमारी,चंपा कुमारी,गुड़ियां कुमारी,आरती कुमारी,सीमा कुमारी,शिवानी कुमारी तथा रेहाना खातून की तबीयत बिगड़ गयी. अभी सबका इलाज अस्पताल मे चल रहा है.
अधिकारियों के खाना खाने के बाद छात्राओं ने खाया खाना : बार-बार घट रही इस तरह की घटना से पूरे विद्यालय की छात्राएं दहशत में आ गयीं.छात्राओं के बीच इतना दहशत भर गया था कि वो खाना नहीं खाना चाहती थी बाद में पहुंचे अधिकारियों के खाना खाने के बाद ही छात्राओं ने खाना खाया. इसके साथ ही अधिकारियों ने स्वछता को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें