आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर सारसिवान के समीप हुआ हादसा
Advertisement
वैन पलटा, दर्जनों जख्मी
आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर सारसिवान के समीप हुआ हादसा आरा : आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सारसिवान गांव के समीप पलट गयी, जिसमें दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मूर्ति विर्सजन कर मौजमपुर से सभी […]
आरा : आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सारसिवान गांव के समीप पलट गयी, जिसमें दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मूर्ति विर्सजन कर मौजमपुर से सभी लोग आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार कृष्णगढ़ ओपी क्षेत्र के सारसिवान गांव के समीप पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी,
जिसमें अजय कुमार, रामजीत कुमार, विनोद यादव, सोनू यादव, सरोज यादव, अशोक यादव, रंजन यादव, अलख महतो, ओम प्रकाश यादव सहित दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां पांच की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि चालक की लापरवाही से यह घटना हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement