शाहपुर\बिहिया : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का नतीजा है. सोची-समझी राजनीति के तहत यह हत्या करायी गयी है. मुख्यमंत्री सहित कई वरीय पदाधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी उन्हे सुऱक्षा नहीं दिया गया. हमारी पार्टी की तरफ से सीबीआइ जांच की मांग की जा चुकी है और इस विषय में वे प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखेंगे. नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था की हालत बदतर हो चुकी है और जंगलराज-2 मजबूती से आ चुका है.
आरजेडी के सरपरस्ती में पहले से ही हत्यारे हैं. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विशेश्वर ओझा के घर ओझवलिया पहुंच कर उनके परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ओझवलिया गांव में लगभग 45 मिनटों तक विशेश्वर ओझा के घर में रहे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है़ लगातार एनडीए नेताओ की हत्या हो रही है. नीतीश अापराधिक घटनाओं को रोक नहीं सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए़