बारिश और पछुआ हवा करा रहा कनकनी का एहसास, कंपकंपी बढ़ने से लटकी दिनचर्या
Advertisement
ठंड से ठिठुर रहे गरीब, सरकारी अलाव की आस
बारिश और पछुआ हवा करा रहा कनकनी का एहसास, कंपकंपी बढ़ने से लटकी दिनचर्या आरा : मौसम के बदले मिजाज से लौट रही ठंड ने फिर से रंगत पकड़ ली है. दो दिनों की बारिश से कंपकंपी बढ़ गयी है. कनकनी के मारे गरीब-गुरबा ठंड से ठिठुर रहे हैं. बुधवार को भी रुक-रुक कर वर्षा […]
आरा : मौसम के बदले मिजाज से लौट रही ठंड ने फिर से रंगत पकड़ ली है. दो दिनों की बारिश से कंपकंपी बढ़ गयी है. कनकनी के मारे गरीब-गुरबा ठंड से ठिठुर रहे हैं. बुधवार को भी रुक-रुक कर वर्षा होती रही और पछुआ हवा अपने रौ में लोगों की हाड़ कंपा रही थी. सर्दी से लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. कल तक हाफ स्वेटर में घर से निकलनेवाले लोग अब जैकेट और पूरे बदन को गर्म कपड़ो से ढंक कर बाहर निकल रहे हैं. घर में बच्चे-बड़े रजाई में सिमटकर ही दिन काटते रहे. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. अचानक मौसम के करवट बदलने से सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया है.
ठंड से बचने के लिए देर तक लोग घरों में दुबके रह रहे हैं. प्रशासन के आदेश पर विद्यालय भी बंद हो गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन इस तरह का मौसम बना रहेगा. वैज्ञानिक डॉ पी के द्विवेदी ने बताया कि इस सप्ताह तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशानी रात में रिक्शाचालकों को हो रही है. कई सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement