जगदीशपुर : सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों के खाते में भेजने की घोषण के बाद लाभुक बैंकों के नियम प्रक्रिया में उलझ कर परेशान हो रहे है़ं ऐसा ही मामला प्रखंड के क्षेत्र के देवराढ गांव मुसहर टोली की गरीब जनता की है़ वृद्धा पेंशन राशि के लाभ लाने के लिए खाता खोलवाने को लेकर एक सप्ताह से बैंक तथा प्रखंड का चक्कर लगाते-लगाते परेशान होकर बुधवार को शिकायत करने जगदीशपुर एसडीओ बाल मुकुंद प्रसाद के पास पहुंचे.
लगभग दो दर्जन लाभुकों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन अनुमंडल अधिकारी को सौंपा़ आवेदन के माध्यम से परेशान वृद्धा पेंशन लाभुकों ने देवराढ के गरीब भूमिहीन मुसहर जाति के होने की जानकारी दी और अनुमंडल पदाधिकारी से बैंक में खाता खोलवाने को लेकर बैंक कर्मियों को निर्देश देने की बात कही.
हरिहर मुसहर, रंगीला मुसहर, जमुना मुसहर, तेतरा देवी, कलपित कुंवर, सोपमतिया देवी सहित अन्य लाभुकों ने बताया कि एक सप्ताह से बैंक का चक्कर लगाते-लगाते वे थक गये हैं. बीडीओ के पास शिकायत लेकर पहुंचे, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैंक को निर्देश दे देनी की बात कही. बावजूद उनका खाता नहीं खुला.