जगदीशपुर : आये दिन क्षेत्र में अपराध की बढ़ती घटना से लोग काफी परेशान और सहमे हैं. गुरुवार की संध्या प्रहर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव के समीप आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने हथियार के बल पर खाद, सीमेंट व्यवसायी से बाइक व रुपये लूट कर भाग निकले.
दुल्हिनगंज बाजार स्थित खाद सीमेंट व्यवसायी विनोद सिंह दुकान बंद कर संध्या पहर आरा स्थित अपने आवास पर जा रहे थे कि दो बाइक पर सवार पांच हथियार बंद अपराधी पीछा कर कौरा उच्च विद्यालय के समीप हथियार के बल पर मारपीट कर पैसन प्रो मोटरसाइकिल तथा 35 हजार रुपये व गले से सोने का चेन छीन कर हथियार लहराते भाग निकले. घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना पुलिस तथा जिले से डीआइयू की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुटी है.
इससे पहले भी जगदीशपुर नगर में बीते दिनों कई मोटरसाइकिल चोरों द्वारा चुरा ली गयी. वहीं दूसरी तरफ आयर थाना क्षेत्र के इसाढी गांव के उमेश प्रसाद सहित दो लोगों का बाइक रात्रि में चोरों द्वारा चुरा ली गयी. इस संंबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ आयर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.