घटना के बाद गांव में तनाव पुलिस कर रही कैंप
Advertisement
गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी
घटना के बाद गांव में तनाव पुलिस कर रही कैंप आरा : मछली मारने को लेकर बड़गांव गांव में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये. पोखरा पर अपना-अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर दोनों पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई, जिससे गांव के लोग दहशत में आ गये. इस घटना में किसी के हताहत […]
आरा : मछली मारने को लेकर बड़गांव गांव में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये. पोखरा पर अपना-अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर दोनों पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई, जिससे गांव के लोग दहशत में आ गये. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही हैं. घटना की खबर मिलते ही अजिमाबाद पुलिस बड़गांव पहुंची तब तक दोनों पक्षों के लोग भाग निकले .
पुलिस ने बताया कि रविवार को मुन्ना सिंह और विद्यासागर चौधरी पोखरा पर मछली मारने पहुंचे थे. पोखरा पर वर्चस्व कायम करने को लेकर दोनों में विवाद उत्पन्न हुआ जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी की गयी . घटना के बाद गांव में दोनों गुटों के बीच तनाव है. इसे देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. वही मामला दर्ज करते हुए घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है.
माले नेता और जयप्रकाश सिंह की हत्या के बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त : माले नेता सतीश
यादव और ग्रामीण जयप्रकाश सिंह
की हत्या के बाद से गांव के दो
पक्षों के बीच तनातनी चली आ रही हैं. पुलिस ने दो बार गांव में शांति स्थापना करने के लिए दोनों पक्षों के बीच
बैठक भी करायी लेकिन अब भी गांव के दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को अपना दुशमन ही समझ रहे हैं. बता दें कि अगस्त माह में माले नेता और ग्रामीण जयप्रकाश सिंह की हत्या कर दी गयी थी . इसके बाद से ही आये दिन गांव में गोलीबारी की घटनाएं घटित हो रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement