आरा : मंगलवार को सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था. दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे ठंड के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. आनेवाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट आयेगी. घने के कोहरे के कारण वाहनों की गति भी कम हो गयी. सुबह में तो घने कोहरे के कारण आसपास की चीजे भी साफ दिखायी नहीं दे रही है.
बढ़ते ठंड से लोगों की दिनचर्या पुरी तरह से बदल गयी है. आठ बजे के बाद ही सड़कों पर लोगों की चहलकदमी देखी जा रही है. ठंड से बचने के लिए लोग देर तक घरों में दुबके रह रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में घने कोहरे के साथ ठंड में भारी इजाफा होगा.
12 बजे के बाद ही हो रहे है धूप के दर्शन : कोहरा होने के वजह से 12 बजे तक धूप का दर्शन नहीं हो रहा है. 12 बजे के बाद ही लोग सूर्य का दर्शन कर रहे है. ठंड ने लोगों के दिनचर्या को काफी प्रभावित किया है. वहीं वाहनों के रफ्तार पर भी रोक लग गयी है. दिन में भी कोहरे के कारण वाहन चालक लाइट जला कर चल रहे है.