आरा/कोईलवर : कोईलवर में एक चालक की कथित हत्या का मामला प्रकाश में आया है़, जिसे लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ कोईलवर पुल को लगभग तीन घंटे जाम कर मुआवजे व दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे़ प्राप्त सूचना के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड 14 निवासी रामबली मांझी के 30 वर्षीय पुत्र अजय मांझी प्रतिदिन की तरह अहले सुबह स्थानीय वार्ड 11 निवासी ददन सिंह का ट्रैक्टर चलाने निकल पड़ा था़
लेकिन लगभग सुबह छह बजे कुछ लोग पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल से अजय के घर के सामने आये और अचेता अवस्था में पड़ा अजय को फेंक भाग निकले़ परिजनों ने बेसुध अवस्था में पड़ा देख रोने-चिल्लाने लगे़ आनन-फानन में अजय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़