आरा : 33 हजार तार बदलने को लेकर आज गोढ़ना पावर सब स्टेशन की विद्युत आपूर्ति 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक ठप रहेगी. तार बदलने का कार्य समाप्त होने के बाद उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति होने लगेगी. गोढ़ना पावर सब स्टेशन के 33 हजार तार बदलने के कारण एक नंबर, दो नंबर, कोईलवर तथा संदेश इलाके की बिजली ठप रहेगी.
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार ने बताया कि 33 हजार का तार बदलने को लेकर आपूर्ति को छह घंटे के लिए बाधित किया गया है. इसके पहले लोग अपने इलेक्ट्रोनिक उपकरण तथा पानी की व्यवस्था कर लें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. 26 नवंबर को भी मरम्मत कार्य को लेकर छह घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी.