आरा : अजिमाबाद थाना क्षेत्र का बड़गांव गांव बकरी चराने को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद में शुक्रवार को गोलियां चली. दोनों पक्षों के तरफ से हो रही फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके पहले ही दोनों पक्ष के लोग फरार हो गये थे.
ऐतिहात के तौर पर पुलिस ने बड़गांव गांव के कई घरों में हथियार बरामदगी को लेकर सर्च अभियान चलाया. वहीं सूर्यनाथ सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में अजिमाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि दो दिन पूर्व सूर्यनाथ के खेत में बकरी चर रही थी.
इस दौरान सूर्यनाथ सिंह ने बकरी को मार कर भगा दिया था. इस घटना को लेकर शुक्रवार को आजाद पासवान के समर्थक ने सूर्यनाथ सिंह की पिटाई कर दी, जिसमें वह जख्मी हो गये. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद गांव के दोनों
पक्षों में तनाव व्याप्त है. वहीं स्थिति को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप किये हुए है.
सतीश यादव की हत्या के बाद से ही गांव में व्याप्त है तनाव : माले नेता सतीश यादव की हत्या के बाद से ही गांव के दो गुटों में तनाव व्याप्त है. हत्या के बाद काफी बवाल भी हुआ था . वहीं माले पक्ष के लोगों द्वारा भी जय प्रकाश सिंह की हत्या कर दी थी. इसे लेकर अंदर ही अंदर दोनों गुट एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए है.