आरा : जिले में 24 घंटे के अंदर हुई सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरा-अरवल मुख्य पथ पर वरुणा गांव के समीप बाइक की टक्कर से विसर्जन राम की पत्नी फगुनी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
घटना के वक्त वह अपने गांव जा रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करना चाहा, लेकिन पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. वहीं, दूसरी तरफ नवादा थाना क्षेत्र के आरा-पटना मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक पलट गयी,
जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.