आरा : रजिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर घटित सड़क दुर्घटना में छात्र समेत दो की मौत हो गयी. आरा-बक्सर मार्ग पर सीटी राइड और बाइक के बीच हुई टक्कर में उदवंतनगर थाना के बड़कागांव निवासी जय गोपाल प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं दूसरी तरफ शिवगंज मोड के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से शिवगंज निवासी योगेश नंदन के पुत्र सुधीर कुमार की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया .
बता दें कि मुकेश कुमार अपने गांव से आरा किसी काम को लेकर आ रहा था . इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही सिटी राइड बस ने टक्कर मार दी, जिससे यह घटना घटित हुई. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा . वहीं घटना के बाद मुख्य मार्ग पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी . देखते-ही-देखते वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों तरफ लग गयी . पुलिस के पहुंचने के बाद जाम को हटाया गया. अस्पताल परिसर मृतक के परिजन के चीत्कार से गमगीन हो गया था.