ब्रह्मपुर : प्रखंड में दुर्गापूजा आयोजन करनेवाली समितियाें को माइक बजाने के पहले अंचलाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा़ अंचलाधिकारी श्री भगवान सिंह ने बताया की आदर्श आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग का निर्देश है,
जिसके अनुपालन के तहत इस प्रकार का आदेश दिया गया है़ रोड पर पूजा करनेवालों को भी इस प्रकार पंडाल बनाना होगा, ताकि याताायात में कोई व्यवधान न हो अन्यथा उन पर आचार संहिता उल्लंधन का केस दर्ज किया जायेगा.