11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां चंद्रघंटा की हुई पूजा-अर्चना, मंदिरों में उमड़ी भीड़

आरा : शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की गयी. नवदुर्गा मंदिर रमना में मां चंद्रघंटा की पूजा के साथ-साथ नव स्वरूपों की विशेष पूजा की गयी. प्रात: काल में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. पूजारी सुमन बाबा ने कहा कि नवरात्रि उपासना के तीसरे दिन इन्हीं के विग्रह का पूजन […]

आरा : शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की गयी. नवदुर्गा मंदिर रमना में मां चंद्रघंटा की पूजा के साथ-साथ नव स्वरूपों की विशेष पूजा की गयी. प्रात: काल में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया.

पूजारी सुमन बाबा ने कहा कि नवरात्रि उपासना के तीसरे दिन इन्हीं के विग्रह का पूजन किया जाता है. मां चंद्रघंटा शांतिदायक एवं कल्याणकारिणी है.
भक्तों के कष्ट के निवारण के लिए हाथों में त्रिशुल और गदा हाथ में अमृत भरा कमंडल एक हाथ, जीवन को सुगंधित करने के लिए कमल पुष्प भी लिये रहती हैं. इनके मस्तक पर अर्ध चंद्र होने के कारण चंद्रघंटा नाम पड़ा. इस मौके पर भक्तों ने अष्टमी व नवमी को लेकर कई सवाल पुजारी सुमन बाबा से किये. उन्होंने कहा कि 20 अक्तूबर के मध्य रात्रि में अष्टमी होने के कारण महानिशा पूजा होगा. महाअष्टमी व्रत एवं नवमी संयुक्त रूप से 21 अक्तूबर को किया जायेगा.
21 अक्तूबर को ही प्रात: बेला में 8:41 के बाद हवन व कन्या पूजन किया जायेगा. 22 अक्तूबर को प्रात: 7:11 के बाद महाअष्टमी, महानवमी व नवरात्र का पारण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महावीर पंचाग पृष्ट 27 पर उपरोक्त सभी कुछ लिखा है, जिसे कोई भी भक्त उसका अवलोकन कर सकता हैं. संध्या समय महाआरती आयोजित की गयी. इस मौके पर मुक्तेश्वर उपाध्याय, प्रमीला सिंह, वीणा सिंह, इंदू राय, कुंदन सिंह, कमल विजलानी, सरदार वीरेंद्र सिंह आदि थे.
चरपोखरी संवाददाता के अनुसार शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार को मां भगवती के तीसरे रूप की पूजा-अर्चना धार्मिक विधि-विधान से की गयी. इस दौरान पूजा स्थलों एवं देवी मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. एक तरफ जहां पूजा समिति के सदस्यों ने पंडाल को भव्य एवं आकर्षक बनाने तथा मूर्ति के अंतिम रूप देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
वहीं शाम होते ही मंदिरों में आरती के लिए भक्तों की भीड़ जूट जाती है. पूजा-अर्चना में भक्तों के उत्साह से पूरा माहौल भक्तिमय होने लगा है. चरपोखरी, गड़हनी, नगरी, मनैनी और काउप सहित अन्य क्षेत्रों में दुर्गापूजा को लेकर मेला की तैयारी होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें