आरा : ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस के आह्वान पर भोजपुर कमेस्टि एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा ई मार्केटिंग के विरोध में जिले के सभी दवा दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखा गया.
जिला इकाई के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक भी की गयी. एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि आरा के अलावे पीरो, शाहपुर, बिहिया, जगदीशपुर, नारायणपुर, सरैया, संदेश एवं जमालपुर की भी सारी दवा दुकानें बंद रहीं.
मरीजों की सुविधा के लिए सदर अस्पताल के सामने एक दूकान को संघ द्वारा खुलवाया गया था. उन्होंने कहा कि देशव्यापी बंद कई मांगों को लेकर था.
उन्होंने कहा कि ऑन लाइन फॉर्मसी का विचार हो रहा है, जो केमिस्टों को स्वीकार नहीं है. ऑन लाइन से युवाओं में नशे में प्रवृति का विकास बढ़ेगा. मरीजों के स्वास्थ्य व दवा की गुणवत्ता से खिलवाड़ की भी संभावना है.
साथ ही ग्रामीण भारत में जीवन रक्षक दवाओं का अभाव होगा. इससे आठ लाख केमिस्ट एवं 40 लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे. इसलिए फॉर्मास्टि समस्या का
निदान हो. बैठक में अरविंद कुमार आर्या, पंकज कुमार सिंह, विनोद शर्मा, जय प्रकाश केसरी, मो इकबाल, पवन सिंह, भगवान चौधरी, अरविंद कुमार, विमलेश कुमार आदि
उपस्थित थे.