नावानगर : सिकरौल थाना के स्थानीय लख के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर लदे देसी शराब के दो पेटी बरामद किये गये है. वाहनों की जांच होता देख बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया.
सीओ मो. अली अहमद द्वारा सिकरौल लख पर वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी कुछ दूरी पर एक बाइक बहुत देर से खड़ी देख सीओ को शंका हुआ कि कुछ गड़बड़ है.
इसी क्रम में जांच करने पर बाइक पर लदे कार्टून में देसी शराब का बोतल मिला. दोनों कार्टून में 96 बोतल शराब था. सीओ द्वारा बाइक जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.