संवाददाता : बक्सर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ओड़िशा से आयी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान बुनियादी स्कूल में ठहरे हुए हैं.
गुरुवार को राइफल की सफाई करते वक्त एकाएक गोली चल गयी, जिसमें एक जवान राकेश कुमार, पिता अशोक कुमार को गोली लग गयी.
गोली एड़ी में लगी है़ घायल जवान की हालत इलाक कर रहे चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बतायी है. गोली लगते ही बुनियादी स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गयी और एंबुलेंस पर लाद कर घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है.वहीं, साथी जवान इस घटना को लेकर काफी दुखी है.