संवाददाता : आरा नगर निगम क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में नागरिकों की सुविधा के तौर पर कई सुविधाएं बहाल की जायेगी. इसको लेकर नगर निगम द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गयी है.
साथ ही इसका डीपीआर तैयार कर नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. शहर में सिवरेज सिस्टम के साथ-साथ जेल के समीप स्थित तालाब के किनारे ग्रीन पार्क का निर्माण कार्य कराया जायेगा. वहीं नगर निगम शहर के सर्वांगीण विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर रहा है.
वहीं सफाई व्यवस्था के तहत हर मुहल्ले के घर-घर से डोर टू डोर कचड़ा उठाव हो रहा है. तैयार किये जा रहे मास्टर प्लान : सफाई व्यवस्था के तहत डोर टू डोर कचड़ा का उठाव प्रारंभ है,
जबकि ड्रेनेज व सिवरेज सिस्टम की व्यवस्था को लेकर डीपीआर तैयार किया गया है, जिस पर लगभग 311 करोड़ लागत का प्रावधान किया गया है. वहीं ठोस कचड़ा प्रबंधन की व्यवस्था फिलहाल नहीं उपलब्ध है,
लेकिन इसका भी मास्टर प्लान में प्रावधान किया गया है. इसको लेकर जमीन अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ है. शीघ्र ही बहियारा हाता के अंदर ठोस अवशिष्टों के प्रबंधन की व्यवस्था की जायेगी.
शहर में नागरिक सुविधाओं के लिए नगर निगम का चौतारफा प्रयास हुआ जारी आरा शहर में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम का चौतारफा प्रयास जारी है. निगम द्वारा प्रकाश की समुचित व्यवस्था डीपीआर तैयार किया जा रहा है. जर्जर पाइप जलापूर्ति पाइप को बदलने की कवायद निगम द्वारा जारी है.
प्रशासन द्वारा अपने स्तर से प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था शीघ्र करायी जायेगी. कुछ पथों में डिवाइडर एवं वन वे ट्रॉफिक की व्यवस्था प्रारंभ करने की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है.
जल निकासी की व्यवस्था ऐसी है कि अत्यधिक बरसात में ही शहर के निचले इलाकों में कुछ स्थलों पर जलजमाव होता है परंतु शेष जगहों पर एक-दो घंटे में ही जल की निकासी हो जाती है. बड़े नालों के निर्माण हेतु राशि अप्राप्त होने के कारण निर्माण संभव नहीं हो पा रहा है.