आरा : बड़गांव में माले नेता सतीश यादव हत्याकांड के एक माह बीत गये. अजिमाबाद पुलिस लगातार हत्याकांड के मुख्य आरोपित रिंकू सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है.
रविवार की देर रात्रि पटना जिले में दूसरी बार छापेमारी की गयी. रिंकू सिंह के बारे में पुलिस को सूचना थी कि वह पटना जिले के निसरपुरा गांव में छुपा हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी कर रिंकू सिंह के तलाश में छापेमारी की,
लेकिन वह भाग निकलने में सफल रहा. बता दें कि पटना के आशियाना स्थित एक फ्लैट पर अजिमाबाद पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व छापेमारी की थी. वहां से भी रिंकू सिंह बच निकला था. इधर अजिमाबाद पुलिस सतीश हत्याकांड व जय प्रकाश सिंह हत्याकांड के आरोपितों को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसके लिए गुपचुप तरीके से कई टीम बनाये गये हैं.