आरा: गड़हनी थाना क्षेत्र के सिकटी गांव में मात्र ढाई बीघा जमीन के लिए एक पत्नी ने भतीजे के साथ मिल कर अपने पति को ही गोली मरवा दी. बीच-बचाव करने आये दामाद अरविंद चौबे व बेटी शैल देवी को भी गोलियों का निशाना बनवा दिया.
इस कारण घटनास्थल पर ही दामाद अरविंद चौबे की मौत हो गयी, जबकि पति गोकुलानंद पांडेय व बेटी शैल देवी गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गये. शैल देवी के चेहरे पर गोली लगी है.