कोईलवऱ : नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही कार्यपालक पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता कृष्णमोहन सिंह को विदाई दी गयी़ इस मौके पर उपस्थित पार्षदों, कर्मियों व लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोईलवर नगर पंचायत में कार्य करते हुए,
जो सम्मान व सहयोग मिला उसके लिए मैं आप सभी का दिल से आभारी हू. सरकारी सेवा ऐसी सेवा है जिसमें आप एक जगह बंध कर काम नहीं कर सकते लेकिन मैं जहां भी रहूंगा, आप सब सदैव मेरे जेहन में रहेगें आपने हमें जो सम्मान व सहयोग दिया है़ यह ताउम्र मेरे साथ आप सबों की शुभकामनाएं बन कर मेरा हौसला बढ़ाती रहेगी़