आरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और भाषण सुनने को लेकर रमना मैदान खचा-खच भरा रहा. जिन्हें कुरसी मिली वे बैठ कर प्रधानमंत्री को देखें और उनका भाषण सुना, लेकिन जिन्हें कुरसी नहीं मिली वे खड़े होकर ही भाषण सुनते दिखे. पंडाल में छत पर भीलोग खड़े होकर प्रधानमंत्री का भाषण सुनते दिखे.
रमना मैदान अंदर जितनी भीड़ थी, उतनी ही भीड़ सड़कों पर भी दिखी. पीएम को देखने के लिए लोगों में उत्साह इस कदर था कि वे रमना मैदान के दक्षिणी छोर पर लगे ट्रांसफॉर्मर पर भी चढ़ गये. रमना मैदान अगल-बगल के घर की छत पर भी लोग चढ़ गये. कर प्रधानमंत्री का भाषण सुना.
50 हजार से अधिक थी भीड़
कार्यक्रम स्थल पर करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों का जनसैलाब उमड़ा था. पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने पहले से ही अनुमान लगा रखा था. इस कार्यक्रम में सुरक्षा प्रदान करने के लिए एसपीजी, एनएसजी, सीआइडी, बिहार पुलिस के जवान, पीएमओ की टीम सहित 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी, ताकि किसी भी परिस्थिति से वे निबट सके. कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए सभी नौ गेटों पर भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी तैनात थे. पहले पास की जांच होती, फिर सभी मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से शरीर की चेकिंग की जाती.
उसके बाद वहां तैनात जवान हाथों से पूरे शरीर को चेक करते थे, ताकि कोई संदिग्ध वस्तु न ले जा सके. इसके अलावे वहां एनएसजी व सुरक्षा एजेंसियों के तैनात अधिकारी प्रत्येक प्रवेश करनेवाले लोगों पर विशेष निगरानी रखते थे.