11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक से ग्रेडेशन को ले रुचि नहीं दिखा रहे विभाग

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत सभी विभागों को नैक से ग्रेडेशन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है. लेकिन विभाग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे है. गत दिनों नैक से ग्रेडेशन को लेकर आवश्यक शर्तो को पूरा करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गयी थी, जिसमें […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत सभी विभागों को नैक से ग्रेडेशन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है. लेकिन विभाग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे है.
गत दिनों नैक से ग्रेडेशन को लेकर आवश्यक शर्तो को पूरा करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गयी थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि विभागाध्यक्ष अपने विभाग का एक प्रोफाइल तैयार करेंगे और विभाग में क्या-क्या कमियां है, उसे दूर करने के लिए किन चीजों की जरूरत है उसका प्रस्ताव विश्वविद्यालय को सौंपेगे. विश्वविद्यालय राज्य सरकार से पत्रचार कर राशि की मांग करेगा और संबंधित राशि से आवश्यक चीजों की पूर्ति की जायेगी. बावजूद इसके अभी तक कोई भी विभाग द्वारा विभाग में क्या-क्या चाहिए इस संबंध में प्रस्ताव विश्वविद्यालय प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराया गया है.
वहीं विभाग का प्रोफाइल पर विभागाध्यक्ष नहीं तैयार कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि नैक से ग्रेडेशन के लिए सभी सहभागिता जरूरी है. विभागाध्यक्षों को चाहिए की जल्द-से-जल्द जो शर्ते हैं उसे पूरा करें. विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि इस वर्ष या आगामी वर्ष की शुरुआत में नैक की टीम ग्रेडेशन को लेकर निरीक्षण करें, लेकिन जिस तरह से विभाग कार्य कर रहा है, उससे सफलता नहीं मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि विभागों को शिक्षकों, कर्मचारियों की संख्या, विभाग का स्थापना, शिक्षकों की डिग्री, उनका योगदान की तिथि आदि से संबंधित जानकारियों से जुड़ा प्रोफाइल तैयार करना है. यह सब 15 दिनों में जमा करना है, जिससे की आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें