21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने जाम की सड़क

आरा/सहार : 29 जुलाई को हुए लाइन होटल संचालक समेत दो की मौत के मामले में अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये परिजनों एवं ग्रामीणों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को नारायणपुर गांव के समीप जाम कर दिया और आगजनी कर प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी कर रहे थे. सुबह आठ बजे […]

आरा/सहार : 29 जुलाई को हुए लाइन होटल संचालक समेत दो की मौत के मामले में अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये परिजनों एवं ग्रामीणों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को नारायणपुर गांव के समीप जाम कर दिया और आगजनी कर प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी कर रहे थे.

सुबह आठ बजे से मृतकों के परिजनों द्वारा किया गया जाम निरंतर जारी है. घटनास्थल पर मंगलवार को दोपहर में समझाने गये पीरो एसडीपीओ की बात भी ग्रामीण नहीं मान रहे थे. उनका कहना था कि स्थानीय पुलिस अभियुक्त सरपंच राम बाबू सिंह व भीम सिंह को बचाने में लगी हुई है. शाम तक तक सड़क जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.

बता दें कि 29 जुलाई को नारायणपुर थाना से महज आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित लाइन संचालक विनोद कुमार सिंह व उसके दोस्त पीरो निवासी अशोक महतो को सोते समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. अशोक महतो लूटकांड के मामले में कुछ ही दिनों पूर्व जेल से छूटा था. उसके परिजनों का आरोप था कि उसकी जान बचायी जा सकती थी, लेकिन पुलिस ने देर से अस्पताल पहुंचाया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.

शाम 6 :30 बजे दोबारा पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द हो जायेगी. काफी देर समझाने के बाद ही मृतक के परिजन माने. तब तक यातायात पुन: बहाल हो सका.

हेरोइन का कारोबारी ही हत्याकांड का मुख्य आरोपित हो रहा साबित !

पुलिस सूत्रों की मानें, तो अवैध हेरोइन की खरीद-बिक्री की वजह से इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि कभी होटल संचालक विनोद कुमार सिंह व बभुअई गांव निवासी भीम सिंह एक दूसरे के दोस्त हुआ करते थे.

बाद में हेरोइन की बिक्री को लेकर ही दोनों में विवाद गहराया था और आपस में मारपीट भी हुई थी. नारायणपुर क्षेत्र अवैध मादक पदार्थ हेरोइन का गढ़ बनते जा रहा है. ऐसी चर्चा है कि पैसे के लेन देन की वजह से भी भीम सिंह व विनोद सिंह में विवाद हो गया था. इस मामले में पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है.

पुलिस कर रही छापेमारी

दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त लसाढ़ी के सरपंच लाल बाबू सिंह व बभुअई के भीम सिंह की गिरफ्तारी के लिए नारायणपुर थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार दोनों अभियुक्तों के परिजनों पर पुलिस दबाव डाले हुए है.

गुलजारपुर में हुई गोलीबारी से भी हत्याकांड को जोड़ कर देख रही है पुलिस

15 दिन पूर्व सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर से खैरा बाजार जाते समय मंटू कुमार व राजनाथ पासवान पर हुई गोलीबारी से जोड़ कर इस हत्याकांड की कड़ी को भी पुलिस देख रही है.

कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा अशोक महतो

एक लूटकांड के मामले में अशोक महतो को पीरो पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था. हत्या के महज तीन-चार दिन पहले वह जेल से छूटा था. 29 जुलाई की रात वह अपने पार्टनर विनोद सिंह के साथ लाइन होटल पर ही सोया हुआ था तभी सोये अवस्था में ही विनोद व अशोक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें