24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगी अमन-चैन की दुआ

ईद मुबारक : शहर से लेकर गांवों की ईदगाह व मसजिदों में अदा की गयी नमाज एक माह तक चले पवित्र रमजान के आखिरी जुमे की अलविदा नमाज के बाद चांद का दीदार होने पर शनिवार को ईद पूरे जिले हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. शुक्रवार को रात भर लोग ईद की तैयारी में जुटे […]

ईद मुबारक : शहर से लेकर गांवों की ईदगाह व मसजिदों में अदा की गयी नमाज
एक माह तक चले पवित्र रमजान के आखिरी जुमे की अलविदा नमाज के बाद चांद का दीदार होने पर शनिवार को ईद पूरे जिले हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. शुक्रवार को रात भर लोग ईद की तैयारी में जुटे रहे.
शनिवार की सुबह ईद की नमाज के बाद एक-दूसरे के गले लगने और दुआ-सलाम का दौर शुरू हुआ. ईद का त्योहार भाईचारे का प्रतीक माना जाता हैं. इस दिन लोग गिले-शिकवे भुला कर एक-दूसरे के गले मिलते हैं.
आरा : शहर समेत जिले भर में ईद का त्योहार परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह सबसे पहले मुसलमानों ने ईदगाह एवं मसजिदों में पहुंच कर नमाज अदा की. शहर के शाही मसजिद, मेहरू मसजिद, डिस टैंक मसजिद, ख्वाजा साहब की मसजिद, बीबी जान की मसजिद, पकड़ी मसजिद, नवादा/करमन टोला मसजिद, मिल्की अनाइठ मसजिद, महादेवा मसजिद, समाहरणालय तालाब मसजिद, धर्मन मसजिद, सराय मसजिद, जेल की मसजिद समेत सभी मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. उसके बाद एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. पूरे शहर में हर्ष का माहौल कायम रहा.
नये-नये वस्त्र पहने मुसलमान आज काफी खुश दिखे. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखने को मिला. छोटे-छोटे बच्चों ने एक दूसरे को गले लगाया फिर ईद की बधाई दी. देर शाम दावत का सिलसिला चलता रहा. लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर ईद की बधाई देने के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते रहे.
घरों में सेवई, चाट, दही बरा के साथ-साथ अन्य व्यंजनों का लुत्फ लोगों ने उठाया. हिंदू भी मुसलमानों के घर पहुंच ईद की बधाई देर रात तक देते रहे. ईद पर मसजिदों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. वहीं सड़कों व मुहल्लों में नव युवकों द्वारा सजाया गया था. वहीं कहीं-कहीं युवा डीजे की धून पर थिरकते दिखे.
पीरो संवाददाता के अनुसार शनिवार को ईद का त्योहार पूरे अनुमंडल क्षेत्र में आपसी भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया़ इस मौके पर सभी समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दिया़ इस मौके पर शनिवार की सुबह पीरो के जामा मसजिद के अलावा पीरो गांव, भागलपुर, मिल्की, इब्राहीमपुर, हसनबाजार, सिकरहटा समेत अन्य स्थानों पर अवस्थित मसजिदों में ईद की नमाज अता की गयी़ नमाज अता करने के बाद बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा़ ईद की बधाई देने में राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी काफी आगे रह़े
नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह, राजद नेता काशीनाथ सिंह, कांग्रेस नेता मनोज उपाध्याय, मुखिया श्रीराम साह, भाजपा नेता दुर्गा राज, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा प्रसाद, भरत प्रसाद इंडिया, सुनील चौरसिया, फिरोज खान, तबरेज खान, उनैब खान समेत कई अन्य लोगों ने लोगों के घर जाकर उन्हें ईद की बधाई दी़
बिहिया संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत बिहिया व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद पर्व परंपरागत तरीके से धूमधाम से संपन्न हो गया़ पर्व को लेकर बिहिया, बगही, रानीसागर स्थित मसजिदों में शनिवार की सुबह मुसलिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाइयां दी़ बाद में पूरे दिन सेवइयां खाने और खिलाने का सिलसिला चलता रहा़ ईद को लेकर पूरे दिन हर ओर उत्सवी नजारा दिखा़
एक-दूसरे को दी बधाई
शाहपुर. सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा के साथ धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व. इस अवसर पर मुसलिम भाइयों ने सुबह के समय विभिन्न मसजिदों में नये-नये वस्त्र पहन कर विधिवत ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरों को बधाइयां दी. शाहपुर, टिकठी, लसकरा, उमरावगंज, बेनवलिया, सहजौली सहित कई गांवों में ईद का पर्व मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें